केशव ने श्यामा से चिथड़े, टोकरी और दाना-पनी मँगाकर कार्निस पर क्यों रखे थे?

केशव और श्यामा को चिड़िया के बच्चों की बहुत फिक्र थी। अंडों को कुछ न हो इसका इंतजाम वह अपनी तरफ से कर रहे थे। टोकरी की सहायता से वह धूप को अंडों पर पड़ने से रोकना चाहते थे। कपड़ों के चिथड़ों से उन्होंने एक गद्दी बनाई थी जिसके ऊपर उन्होंने अंडों को रखा था। वहीं दाना-पानी का इंतजाम इसलिए किया था ताकि जब बच्चे अंडों से निकल आए तो चिड़िया को उनका पेट भरने के लिए इधर-उधर न जाना पड़े।


7